Tuesday, January 19, 2010

सीपी मोती भरी



एक पूरी पीढ़ी ही अनपढ़ रह गयी
कम्प्युटर लेकर देर से आए नेता जी
मेरे शहर में.
भ्रष्टाचार की आग फैली है सब ओर
फायर ब्रिगेड कौन बुलाये, सन सेंतालीस से खराब हैं टेलीफ़ोन
मेरे शहर में.
अभी नेताजी अफ्रीका समस्या उठा रहे हैं अमरीका में
हो रहें हैं तो होते रहें कत्ल इंसान
मेरे शहर में.
बाज़ार भाव बहुत नरम है
गुर्दा देखेंगे या खून लेंगे
आदमी की भारी सेल लगी है
मेरे शहर में.

No comments:

Post a Comment