Wednesday, March 3, 2010

कोई ‘SMS’ दिल को बहलाता नहीं

-->

 (याद करें 'दिल दिया दर्द लिया' फिल्म का अपने ज़माने का मशहूर गीत 'कोई सागर दिल को बहलाता ..)

कोई SMS दिल को बहलाता नहीं
बैटरी आउट  है पर चार्जर लगाता नहीं
कोई SMS दिल को बहलाता नहीं
मैं कोई पेजर नहीं मोबाइल हूँ
कैसे कह दूँ कंपटीशन से घबराता नहीं
कोई SMS दिल को...
बैटरी आउट  है...

कल तो सबसे लेटेस्ट मॉडलों के साथ था
आज कोई अपग्रेड कराता नहीं
कोई SMS दिल को...
बैटरी आउट है..

बेकार है ये मोबाइल, तोड़ दो
इसमें अब मिसक़ाल भी नज़र आता नहीं
कोई SMS दिल को बहलाता नहीं
बैटरी आउट है पर चार्जर लगाता नहीं.
कोई SMS दिल को...

No comments:

Post a Comment