Sunday, June 4, 2023

व्यंग्य : इस्तीफा-इस्तीफा

 

कभी आप नेताओं से इस्तीफे के बात छेड़ कर देखें तो जो जवाब आयेंगे आप उन्हें पेटेंट करा सकते  है:

1.  कृपया पालिटिक्स न करें

2.  क्यों? मैं क्यों दूं इस्तीफा?

3. जब हाईकमान कहेगा, दे दूंगा.

4. यह मेरी गलती है क्या? क्या है मेरी गलती ?

5. मेरे इस्तीफा देने से अब ऐसा होना रुक जायेगा क्या? आप गारंटी लेते हो ?

6. इनका (विपक्ष) काम ही इस्तीफा मांगना है

7. सन् 52 में जब विपक्ष सत्ता में था तब आपने उनसे तो इस्तीफा मांगा नहीं था। क्यो ?

8. मैं कायर नहीं जो अपनी जिम्मेवारी से भाग जाऊं

9.  धैर्य रखिये! जांच की जा रही है। निष्कर्ष चौंकाने वाले होंगे।

10.  मैं पहले ही इस्तीफा देकर आया हूं। अब यह ऊपर वालों के ऊपर है स्वीकार करें या नहीं।

No comments:

Post a Comment