क्या ससुराल मिली तुझे ऐ दोस्त !
दहेज में दिया है
नीला ड्रम प्लास्टिक का
नींद उड़ गई जब से लाई है
बीवी घर में
नीला ड्रम प्लास्टिक का
मैं खाता नहीं ! फिर क्यूं ले आई वो चिकन-चाकू औ
नीला ड्रम प्लास्टिक का
ससुराल लगने लगी मुझे दुश्मन सी
बेटी को कहे हैं "डरना नहीं तेरे साथ है
नीला ड्रम प्लास्टिक का"
पुरानी हो गई तालीमें लकीरें पढ़ने की
नया है हथेली काटने का हुनर!
साथ आया है
नीला ड्रम प्लास्टिक का
अजब चलन देखा तेरे शहर में तिजारत का
सीमेंट फ्री मिल रहा ग़र खरीदो
नीला ड्रम प्लास्टिक का
कैसा पानी, कितना अनाज रखेगी इसमें
मुझे हरदम घूरता सा लगे है
नीला ड्रम प्लास्टिक का
मुझे डर था वही हो गया
अब बात-बात पर धमकाती है
"मुझे पता है किस काम आता है
नीला ड्रम प्लास्टिक का"
ख्वाब में भी चीख के उठ बैठता हूँ आजकल
रात-रात घर में ढूँढता हूँ
नीला ड्रम प्लास्टिक का
सरकार ज़ाहिर करे वो मज़लूमों की हिफाजत को है
जल्द से जल्द कानूनन बैन करे
नीला ड्रम प्लास्टिक का
No comments:
Post a Comment