Ravi ki duniya

Ravi ki duniya

Monday, December 30, 2013

VIEW POINT

An unwanted advice :

1. AAP should not go about singing the errors and corruption of previous government...more you do Congress baiting more you lose your credibility...witch hunting will not take you anywhere except downhill
( Choose your Spokesperson well n urgetly... and all others should be warned not to get tempted by microphone)

2. High time media stopped analyzing and kite flying about AAP and AAP...who is next PM whether Kumar Vishwas will defeat Rahul...Kejriwal 's fever chart and stool test report etc etc... Delhi is not the only state in India. There are other states too in India 

Saturday, December 28, 2013

ADARSH



As publicly proclaimed, what if ADARSH is revisited ?
--- nothing ! 
public memory is painfully ( thankfully for the ones, involved) short. 
ADARSH would simply stand for  :
Another Deadline ! Another Revisit ! Sweet Heart.

VIP & GANDHI




The new VIP in Delhi--- AAM aadmi 
The new Gandhi in India---ANNA hazare

Friday, December 27, 2013

SCAMS

SCAMS is a five letter word and so is INDIA

व्यंग्य : लॉन्ग लिव आम आदमी



       


आप मानें या न मानें, बॉलीवुड को ये पहले से पता था कि आप पावर में आयेगी. उसके अभिनन्दन में उन्होने पहले से पहले ही एक ठौ गाना डेडीकेट कर रखा है ...दिल बहलता है एक आप के आ जाने से...आप के आ जाने से नए संदर्भ में आप कह सकते हैं कि शीला से न गोयल से... दिल बहलता है एक आप के आ जाने से. आप ने साबित कर दिया कि आज भी चींटी हाथी को मार सकती है. मार नहीं सकती तो मरणासन्न तो कर ही सकती है. सब एक दूसरे का मुँह ताकते रह गये. क्या हुआ वो कंबल, शराब, वो फ़ूड सिक्यूरिटी, सब धरे के धरे रह गये. टी.वी.. पर पूरे देश ने लगातार कई कई दिनों तक देखा था कि अनाज कैसे गोदामों मे बाहर पड़ा पड़ा सड़ रहा था और गरीब को फ्री देने की बात पर सब टालमटोल करते रहे. और जब बिल लाये भी तो अपना पोलिटिकल उल्लू सीधा करने को.



कोयला घोटाला, कॉमन वैल्थ घोटाला, दरअसल घोटाले इतने कॉमन हो गये, इतने कॉमन हो गये कि लोगों ने ताज्जुब करना, प्रतिक्रिया देना यहाँ तक कि नोटिस लेना ही बंद कर दिया था. सौ सुनार की  एक लुहार की. एक के बाद एक घोटाले, बड़े घोटाले, छोटे घोटाले. पतले घोटाले, मोटे घोटाले. दाखिले में घोटाले. टीचर भर्ती में घोटाला. खेल के घोटाले. घोटालों के खेल. रेल घोटाला. पुल घोटाला. देश ने देखा घोटालों का आदर्श और आदर्श का घोटाला. चारा-वारा तो बहुत पीछे छूट गये. अब 100% घोटाले होते हैं. और मज़े की बात ये है कि घोटालों की ट्रेन नॉन स्टॉप सब सिग्नल तोड़ताड़ के, दिल्ली वाली गर्ल फ्रेंड छोडछाड़ के देश में छा गये. अखिल भारतीय हो गये. कभी क्रिकेट का एक मैच फिक्स होने पर बवाल मचाने वाले देश में, देश का देश फिक्स हो गया. नेताओं में प्रतियोगिता सी चल पड़ी थी कि कौन सबसे ज्यादा लूज बोल सकता है. खेमका और दुर्गा शक्ति को टेम्परेरी अशक्त कर सोच रहे थे कि बाजी उनके हाथ लग गयी है.



ऐसे में क्षितिज पर आप का उदय ऐसा ही था जैसे ताजा ताजा झाड़ू लगाने के बाद लगता है. फ़्रेश फ़्रेश. झाड़ू एक नए अर्थ में सामने आयी है. मोदी भाई पूछ सकते हैं अब ये सवाल-- ( जैसे 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड) आपने देखी है ऐसी झाड़ू ?. आपने एक से एक झाड़ू देखी होंगी. नारियल की झाड़ू, सींकवाली झाड़ू, फूल झाड़ू, खजूर के पत्तों की झाड़ू से लेकर टी.वी. पर विज्ञापित टेलीशॉपिंग वालों की मॉडर्न मॉप. लेकिन सबसे बढ़िया निकली आम आदमी की झाड़ू. सब झाड़ झंकार बुहार दिया. अगर यह आई ओपनर नहीं तो और क्या है. पिछले कुछ बरस से तो गवर्नमेंट नाम की चीज सिरे से ही गायब चल रही थी. अब ऐसी झाड़ू फिरी... ऐसी झाड़ू फिरी कि सब दायें बायें देख रहे हैं या कहें तो सब दायें बायें हो गये हैं जैसे हम लोग हो जाते हैं जब सड़क पर झाड़ू चलती है. 



तो लो जी लो ! झाड़ू चल गई. ये जो कृत्रिम या कहें तो फ्रॉड विकास था वो धरा का धरा रह गया. आप ने झाड़ू को उसका मान-सम्मान रेस्टोर किया है. अब ये झाड़ू ब्रिगेड यहाँ नहीं थमेगी. क्रिकेटर बेदी तो मिल भी आये हैं कि थोड़ी झाड़ू क्रिकेट एसोशिएशन पर भी चला दीजिये.



आम आदमी का मजाक बनाया जा रहा था. वह मैंगो मैन है. मगर मैंगो मैन ने देखते देखते वो झाड़ू फेरी है कि काबिले तारीफ है.



लॉन्ग लिव आम आदमी ! लॉन्ग लिव झाड़ू !   

Thursday, December 26, 2013

1000 jhadoos ordered by AAP for Amethi Jhadoo march






AAP‘s rising popularity has got one section of society surely  benefited (and continues to do so) --- the Jhadoo manufacturer 

Wednesday, December 25, 2013

Whats in name.....a lot



AAP is denying usual security, VIP bandobast and bungalows… they have been emphasizing that they are in the arena to ‘serve’ and not hankering after ‘Power’. Sevak, as they call themselves, I suggest, time they changed the nomenclature too. Let CM be Mukhya Sevak, other ministers Sevak (Home) Sevak (transport) and so on. As regard MLAs let them be plain & simple ‘Sevadars’

Tuesday, December 24, 2013

AAM



AAM Party aam hi nikli,   

kuchh khas nahi

Binny has proved it ( aakhir ko to wo bhi insaan 

nikle..)

Jhadoo aur Haath



Jhadoo aur Haath ka to logical, natural aur sada ka saath hai…
if Jhadoo had joined Lotus, its force and intensity would have lost 
becoz then it would have turned merely into  a ‘Phool Jhadoo’

Devyani Khobragade : Some musings





1.     USA should now officially change its name to United States of Arrogance

2.     So long it was happening to others, we did not bother

3.     Behan ji ! for USA entire India is 'dalit'

4.     Abdul Kalam, Shahrukh Khan, George Fernandes, Azeem Premji, Azam Khan, few top lady and gents diplomats, the list is long and may well turn endless

5.     Our police, customs officials and people in authority continue to be over awed by the lure of all things American white skin and Black label included

6.     But our students, engineers, doctors, chefs will continue go ga ga about uncle Sam