Ravi ki duniya

Ravi ki duniya

Saturday, August 16, 2025

संग्रह : सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी

 


 

     अब के बरस सतर्कता वालों ने थीम निकाली है।  सभी खास ओ आम को इत्तिला दी जाती है कि इस बरस से सतर्कता हम सबकी साझी जिम्मेवारी होगी। दूसरे शब्दों मे घूस लेते हुए जो कहा जाता है ऊपर वाले के लिए ले रहे हैं तो अब उस ऊपर वाले को भी लपेटा जाएगा। भई ! सब की साझी जिम्मेवारी है अतः पकड़े जाने पर सबकी सज़ा भी साझी होगी। अंग्रेजी में एक कहावत है 'डैथ विद फ्रेंड्स इज फेस्टिवल'। जब सारे दफ्तर की साझी जिम्मेवारी है तो चलो अब से दफ्तर जेल में ही लगेगा।

 

इस थीम का दूसरा अर्थ ये भी हो सकता है कि 'विशिल ब्लोअर' को ही धर लो। बेटा ये साझी जिम्मेवारी है। तुम भी दोषी हो। हम सतर्क हैं। साझे की हांडी चौराहे पर फूटती है। सब एक दूसरे पर इल्ज़ामकशी करेंगे। बड़े मनोरंजक दृश्य रहा करेंगे। समझो आपने बॉस को देने को ड्राई फ्रूट का डिब्बा खरीदा और उस में वो रिश्वत की रकम भी छुपा दी जो अगले को देनी है। उस टेंडर के बदले में जो उसने मांगी है। अब पकड़े जाने पर डिबा बनाने वाला, ड्राई फ्रूट वाला, देने वाला, लेने वाला, सब की पकड़-धकड़ हुआ करेगी।

 

 

साझा जिम्मेवारी बड़ा ट्रिकी लफ्ज है। साझी जिम्मेवारी मतलब किसी कि जिम्मेवारी नहीं। सब चंगा सी। मेरी समझ में ये नहीं आता कि जब घूस देने वाला किसी दफ्तर में घुसा या पार्क में या किसी रेस्टोरेन्ट में जहां का भी 'रन्देवू'  तय पाया गया हो तो क्या वहाँ के चपरासी, रिसेप्शनिस्ट, चौकीदार, वेटर, सब की साझा ज़िम्मेदारी बननी चाहिए आखिर इस थीम के अनुसार ये सभी लोग ज़ुर्म में बराबर के शरीक़ हैं। बोले तो 'पार्टनर इन क्राइम'

 

 

इसका उल्टा ये भी हो सकता है कि जब तुम्हें पता था ये घूस लेने वाला /देने वाला है तो तुमने बताया क्यों नहीं, तुमने रोका क्यों नहीं ? तुम्हारा क्या इन्टरेस्ट है ? हो न हो तुम भी मिले हुए हो। या तो तुम हमारे साथ हो, नहीं तो दुश्मन के साथ हो। पकड़ो सबको। इसको आसान भाषा में यूं समझा जा सकता है कि आपने टेलर को शर्ट दी सिलने को। टेलर ने उसका सत्यानाश कर दिया। अब शुरू हुई साझी जिम्मेवारी। मसलन आपका कपड़ा ही ऐसा था, कम था, या ज्यादा था, काज वाले ने काज गलत काट दिये, बटन वाले ने बटन मैचिंग नहीं लगाये। काॅलर वाले की बुकरम ही खराब थी। घटिया क्वालिटी की। कैंची वाले ने कैंची सही नहीं दी। कहीं की कहीं चल जाती है। इंच टेप गड़बड़ है। यह है साझी जिम्मेवारी। अब आप किस को पकड़ेंगे ? ज़ाहिर है सबको ...पकड़ पाएंगे ?

No comments:

Post a Comment