तुझ से पहले यकीं न था दुनिया में अब भी होता है काला जादू
लाख संभाला नागिन-जुल्फ कर गई मुझ पर काला जादू
मैं एहतियातन तमाम टोने - टोटके कर मिलने आया हूँ तुझ से
जानता हूँ नज़र मिलेगी और जीत जाएगा तेरा काला जादू
भूला खुद को, खुदाई को, याद है तो बस तू और तेरा काला जादू
जुल्फ काली, भवें काली, कजरारी आँखों की पलक काली
खुदबखुद चला आता हूँ ढूँढता मैं अपने हिस्से का काला जादू
No comments:
Post a Comment