इंटरव्यू कर्ता : आप कब से फिल्म लाइन में हैं ?
उभरती अभिनेत्री : मेरे मम्मी बताती हैं कि मैं तो पैदा ही फिल्म स्टूडियो में हुई थी
इं : आपकी शिक्षा –दीक्षा कहाँ हुई ?
अ : मेरी रुचि सदा से ही फिल्मों में थी. जैसे इंग्लिश मीडियम, हिन्दी मीडियम, उसी तरह फिल्मी मीडियम. मेरी सारी की सारी एजुकेशन फिल्मी मीडियम से हुई है . यू नो आडिओ विजूयल. नर्सरी में ही मुझे पचासियों गाने याद थे. थोड़ी बड़ी होने पर मुझे लंबे लंबे डाइलोग भी याद हो गए थे. आई हेट स्कूल्स. उसमें प्रोपर डेवेलोपमेंट नहीं होता है यू नो ,
लोग कहते हैं कि आप मीना कुमारी की नकल करती हैं ?
मेरे लिए इस से बड़ा काम्प्लीमेंट क्या होगा. मैं उनसे इन्सपाइर हूँ . ईवन इन स्कूल यू नो, लड़कियाँ मुझे मीना कुमारी कह के बुलाती थीं.
आप अंग प्रदर्शन में विश्वास रखती हैं ?
ओह नो ! बिल्कुल नहीं ! हाँ लेकिन अगर सीन की माँग हो, स्टोरी की माँग हो, डाइरेक्टर की, डांस डाइरेक्टर की, फोटोग्राफर की, प्रोड्यूसर की, फ़ाइनेंसर की या फिर दर्शकों की माँग हो तो मुझे कोई एतराज नहीं आखिर मेरे पास एक शानदार जिस्म है. अंग प्रदर्शन के ख़िलाफ़ तो वो हीरोइन हैं जिनके पास दिखाने के लिए कुछ है ही नहीं . ही ..ही . ही ..
क्या इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी कोई चीज़ होती है ?
मैंने सुना तो है ऐसा कुछ फिल्म इंडस्ट्री में होता है. मगर थैंक गॉड मैंने तो आते ही अपना फर्नीचर खरीद लिया था. इसलिये मैं उनका कास्टिंग काउच इस्तेमाल ही नहीं करती . में अच्छी फॅमिली से हूँ . मैं फिल्म लाइन में अन्य हीरोइन की तरह पैसा कमाने थोड़े ही आई हूँ .मैं तो अपने टैलंट का लोहा मनवाने आई हूँ. और इसके लिए मुझे चाहे कुछ भी करना पड़े. मुझ में अगर टैलंट है तो वह जरूर सामने आएगा
आपकी आने वाली फिल्में ?
मेरे पास बड़े बड़े बैनर की फिल्में हैं.सभी डिफ़्रेंट हैं. उनकी कहानी भी अलग हट कर हैं.
आपका प्रिय भोजन ?
चाइनिज लेकिन जब से सुना है वे लोग हमारे दुश्मन हैं मैंने अपनी फेवरिट डिश पीज़ा और पास्ता कर की है .
आपकी प्रिय ड्रेस ?
घर में मैं ड्रेस पहनने में विश्वास रखती हूँ. आई लव ड्रेसिंग यू सी .
आपके और आपके हीरो के बीच रोमांस के बहुत चर्चे हैं खबर तो यहाँ तक है कि आपने शादी भी कर ली है. ?
नहीं.. नहीं. .. हम सब लोग अपने ग्रुप के साथ जरा मस्ती करने डिस्को या खंडाला जाते हैं. मैं और रमेश तो बस अच्छे दोस्त हैं. मैं उनके फ्लैट में बतौर पेईंग गेस्ट रहती हूँ. असल में उस दिन उनके ज़िद करने पर मैंने माँग भर ली और मंगल सूत्र क्या पहन लिया लोगों ने हमारे बारे में गंदी-गंदी बातें फैला दी .
‘मैं तो नहाऊंगी ‘ फिल्म में आपके बाथरूम सीन ने तो सभी हदें पार कर दी हैं ?
दरअसल लोग पानी की किल्लत की वजह से खुद तो महीनो महीनो नहाते नहीं हैं.
इसीलिये किसी को मिनट मिनट पर नहाते भीगते देख उन्हें जलन होती है
आपने डांस किस से सीखा है ?
मैंने रंबा संबा भांगड़ा फ्री स्टाइल केबरे ब्रेक डांस आदि सब अपनी मम्मी से सीखे हैं.
आपकी ड्रेस डिजाइनर कौन है ?
मेरी दीदी . उनसे बेहतरीन ड्रेस डिजाइनर बॉलीवुड तो क्या पूरे हॉलीवुड में नहीं मिलेगी. पहना न पहना सब बराबर लगता है.
आपको खाली समय में क्या पसंद है ?
विदेशी फिल्में देखना इस से मेरा प्रोनोन्सियसन और ड्रेस सेंस बहुत इंप्रूव हुआ है और मुझे क्लासिक पढ़ना बहुत अच्छा लगता है जैसे ‘ चीखती लाशें ‘ कुंवारी माँ ‘ आदि.
क्या आप ड्रिंक करती हैं ?
ओह यस मैं टी कॉफी ड्रिंक करती हूँ मैं और हीरोइन की तरह हिपोक्रिट नहीं हूँ जो कोला में या स्टील के ग्लास में पीती हैं.
गए वर्ष आपकी कई फिल्में आई मगर अवार्ड दिलजीत को मिला. सुना है आप उस से बहुत खुन्नस में हैं. ?
हम दोनों बहुत अच्छी फ्रेंड हैं. हमारे बीच ऐसी कोई खुन्नस नहीं है . दिलजीत एक अच्छी अभिनेत्री है और लकी है . मैं इस से ज्यादा उसे कुछ नहीं समझती . और अगर वो समझती है तो जाये भाड़ में . मैं उसे एक मिनट में ठीक कर दूँगी .
आपका नयी हेरोइनों के लिए संदेश ?
वर्क हार्ड, बी प्रोफेसनल, ईको-फ़्रेंडली एंड यूजर फ़्रेंडली . टेक केयर ऑफ योर स्किन. इसे ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर मिलना चाहिये .
चाओ !
great
ReplyDelete